राकेश रोशन ने Krrish 4 पर बड़ा अपडेट दिया, उन्होंने बताया कि कृष फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी कब आएगी।
Rakesh Roshan ने Krrish 4 बड़ी अपडेट दी.
राकेश रोशन ने बताया कि कृष 4 को बनाने में बजट की समस्या आ रही थी जीसे हम खत्म करने की कोशिश में लगे हुवे थे। उन्होंने बताया कि अब हमें बजट मिल गया है, बजट कि समस्या खत्म हो गई है, अब फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।
Hrithik Roshan डायरेक्टर बनेंगे

राकेश रोशन ने कहा कि फिल्म को अब ऋतिक डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि 25 साल पहले मैने तुम्हे एक्टर बनाया अब डायरेक्टर बनाऊंगा। इस पर ऋतिक का कहना है कि वो बहुत नर्वस फूल कर रहे है इतनी बड़ी जिम्मेदारी को संभालना एक बड़ी चुनौती है।
Krrish का सफर
‘कृष’ फ़्रैंचाइज़ी की शुरुआत साल 2003 में आई फ़िल्म ‘कोई मिल गया’ से हुई थी, जिसमें ऋतिक रोहित का किरदार निभा रहे थे जो एक मंदबुद्धि वयस्क है, जिसकी मुलाकात एक एलियन(जादू) से होती है, वो उसकी मदद करता है।

जिसके बाद 2006 में इसकी अगली कड़ी ‘कृष’ सुपर हीरो फिल्म आई जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।
और 2013 में ‘कृष 3’ आई. ये फ़िल्में सुपरहीरो फ़्रैंचाइज़ी की कहानी कहती हैं, जिसमें ऋतिक रोशन ने दो अलग-अलग किरदारों (रोहित और कृष्णा/कृष) को निभाया है. इसके तीनों भागों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह भारत की सफल सुपर हीरो फ्रेंचाइज है।
अब इसकी अगली कड़ी Krrish 4 पर कम चल रहा है, ये जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। अब देखना ये है कि इसकी अगली कड़ी क्या इसके दूसरे भागों की तरह अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी या नहीं खेर ये तो वक्त ही बताएगा।
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्में
Krrish 4 के अलावा सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ऋतिक रोशन को एक साउथ की फिल्म ऑफर हुई है जिसमें वह एक माइथोलॉजिक किरदार निभाने वाले है। इस खबर की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है ।
यह भी पढ़ें :- काजल अग्रवाल की रोड एक्सीडेंट में मौत ? Did Kajal Aggarwal die in a Road Accedent ?
Coolie OTT Release Confirm! रजनीकांत की कूली इस दिन आ रही ओटीटी पर।
अपने 2 ! सनी और बॉबी देओल एक फिर big screen पर मचाएंगे धमाल।
Border 2 : स्वतंत्रता दिवस पर आया बॉर्डर 2 का पोस्टर ! इस दिन होगी रिलीज ? X पर कर रहा है trend