Coolie OTT Release Confirm, रजनीकांत की कूली इस दिन आ रही ओटीटी पर फैंस हुए उत्साहित लेकिन कुछ फैंस है नाराज़।
Coolie OTT Release platform
रजनीकांत की फिल्म कूली को बीते माह में 14 अगस्त को सिनेमा हॉल में रिलीज किया गया था, दर्शकों से फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला। दरअसल फिल्म की कहानी कमजोर होने के कारण लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट नहीं कर पाई। अब इस फिल्म को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर Coolie OTT Release किया जाएगा।
Coolie Trailer
कहानी और स्टार कास्ट

फिल्म में रजनीकांत के अलावा एक बड़ी स्टारकास्ट है ये लोकेश की फिल्मों की खासियत है , लोकेश ने सभी इंडस्ट्री के लोगों को एक फिल्म में लाने की कोशिश की है। सुपर स्टार रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र राव, श्रुति हसन मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी रजनीकांत के दोस्त की बेटी श्रुति हसन की रक्षा के लिए कूली (देवा) बहुत बड़े गिरोह से लड़ता है, देवा वापस उसी काम में लग जाता है जो काम वो बरसो पहले छोड़ चुका है।
इस दिन होगी Coolie OTT Release
फिल्म को amazon prime video पर 11 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जा रहा है लेकिन अभी इसके हिंदी वर्जन कि कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Amazon prime video ने अपने “एक्स” अकाउंट पर पोस्ट डाल कर लिखा Get Ready to vibe with the saga of Deva, Simon, and Dahaa.
get ready to vibe with the saga of Deva, Simon, and Dahaa 🔥#CoolieOnPrime, Sep 11@rajinikanth @sunpictures @Dir_Lokesh @anirudhofficial #AamirKhan @iamnagarjuna @nimmaupendra #SathyaRaj #SoubinShahir @shrutihaasan @hegdepooja pic.twitter.com/Erjtef2o0C
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 4, 2025
Coolie OTT Release, फैंस है नाराज़
कूली को ओटीटी पर हिंदी में अभी रिलीज नहीं किया जा रहा है इससे हिंदी भाषा वाले फैंस थोड़े नाराज़ है, उनका कहना है कि हमेशा ही किसी भी फिल्म के हिंदी वर्जन में इतनी डिले क्यों होती है।
यह भी पढ़ें :- Happy Birthday Pawan Kalyan: पवन कल्याण की संपत्ति और लग्जरी लाइफ,आज 54 के हुवे पावर स्टार पवन।