Ajay Devgan की Son of Sardar 2 का पोस्टर आया सामने, फिल्म इस दिन होगी रिलीज!

Ajay Devgan की फिल्म son of sardar 2 का पोस्टर आ गया है । अजय देवगन के फैंस में उत्साह बढ़ गया है। अजय देवगन के फैंस इस खबर से बहुत खुश है।
सन ऑफ सरदार 2 का पोस्टर आज सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। जिसे लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। यह फिल्म अजय देवगन की पहले फिल्म सन ऑफ सरदार की दूसरी कड़ी है। इसके पहले पार्ट को दर्शकों का बहुत प्यार मिला, यह एक कॉमेडी फिल्म थी इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, जूही चावला, मुकुल देव मुख्य भूमिकाओं में थे। यह एक कॉमेडी फिल्म थी। इसने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब इसका दूसरा भाग आ रहा है, जिसका ऑफिशियल पोस्टर आज SOS2 की टीम ने रिलीज कर दिया है।
इस दिन होगी सन ऑफ सरदार 2 रिलीज!
SOS2 को अगले माह के अंतिम सप्ताह में रिलीज किया जाएगा, अजय देवगन ने अपने पोस्ट में पोस्टर डालते हुवे कहा कि सरदार वापस आ गया है। SOS 2 25 जुलाई 2025 को आपके नजदीकी सिनेमा हॉल में रिलीज किया जाएगा ।
अजय देवगन का ट्वीट
The Return of the Sardaar 🔥#SOS2 in cinemas near you on 25th July. #SardaarIsBack #SonOfSardaar2 @mrunal0801 @jiostudios @ADFFilms @tseries #JyotiDeshpande @KumarMangat @nrpachisia #PravinTalreja #VijayKumarArora #JagdeepSinghSidhu @danishdevgn pic.twitter.com/vzSelTPEpV
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 19, 2025
ये पोस्ट भी पढ़ें :- हेरा फेरी 3 में वापसी करेंगे परेश रावल ! अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान।
Sunjay Kapur Death :- करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड की म
हम आपको बता दे की अजय देवगन एक्टिंग के साथ फिल्मों को डायरेक्ट भी करते है, और प्रोड्यूस भी करते है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी देवगन फिल्म्स है ।