गोपीचन्द मालिनेनी द्वारा डायरेक्शन फिल्म जाट में सनी देओल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे , ये फिल्म 2025 में आएगी
Lahore 1947
राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही 'लाहौर 1947'. जिसमें सनी के साथ प्रीति ज़िंटा होंगी. ये फिल्म 2025 में आएगी |
SAFAR
शशांक उदापुरकर के डायरेक्शन में यह फिल्म बन कर तैयार है ,इस फिल्म को जाट के बाद रिलीज़ कर सकते है |
BORDER 2
इस फिल्म को बड़े स्केल पर प्लान किया जा रहा है. इस बार जेपी दत्ता नहीं बल्कि अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.ये फिल्म 2026 आएगी |
RAMAYANA
इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है, सनी देओल इसमें हनुमान जी का किरदार निभा रहे है | ये फिल्म 2027 में आएगी |
SOORYA
ये फिल्म 'जोसफ' का हिंदी रीमेक है. यह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सनी एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर पी. पद्मकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं|
BAAP
इस फिल्म में 80 और 90 के दशक के कई स्टार्स काम कर रहे हैं. सनी देओल के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रबर्ती काम कर रहे हैं.