बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचाएंगी सनी देओल की ये आने वाली फिल्मे।

Sunny Deol Upcoming Movies : 2023 मे आई सनी देओल की फ़िल्म ‘ग़दर 2’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर 650 करोड का कारोबार किया। और उनके जीवन से लंबे समय से चल रहे सूखे को खत्म कर दिया। आज हम बात कर रहे है, सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों के बारे में। जो आगामी वर्षों में box office पर दस्तक देंगी। पिछले दिनों जाट रिलीज होने के बाद सनी देओल के लिए OTT प्लेटफॉर्म के रास्ते भी खुल गए है।
जाट :- इस फ़िल्म को 6 अप्रैल को रिलीज किया गया था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड 118 करोड का कलेक्शन किया। अब यह फिल्म Netflix पर अपना गर्दा उड़ा रही है। इससे दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म पिछले 4 दिनों से इंडिया में न. 1 पर ट्रेंड कर रही है। और वर्ल्डवाइड भी टॉप 10 में ट्रेंड हो रही है।
- लाहौर 1947 :- इस फिल्म की कहानी असगर वजाहत की नाटक “जे लाहौर नहीं वेक्हीया वो जामियाई नहीं” पर आधारित है। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य किरदार में नजर आएंगे । लाहौर 1947 को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है । इस फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, करण देओल, अभिमन्यु सिंह और अली फैजल भी नजर आएंगे । इस फिल्म को अक्टूबर 2025 में रिलीज किया जाएगा। यह फ़िल्म आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी प्रोड्यूस कर रही है।
- बॉर्डर 2:- यह फ़िल्म 23 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी. टी-सीरीज़ और जेपी फ़िल्म्स मिलकर इसका प्रोडक्शन कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग चालू हो चुकी है, बताया जा रहा है कि यह फिल्म देश की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होगी।
- सफर :- इस फिल्म को शशांक उदापुरकर ने डायरेक्ट किया है, इसकी शुटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ सिमरन व दर्शन जरीवाला मुख्य भूमिका में है। ओर सलमान का कैमियो भी है । इस फिल्म को OTT पर 2025–26 में आएगी।
Image upload From x - बाप:- इस फिल्म को विवेक चौहान ने डायरेक्ट किया है । यह एक एक्शन फिल्म है , इस फिल्म में सनी देओल के साथ संजय दत्त ,मिथुन चक्रबर्ती और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को 2026 या 27 में रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्म का एक ग्लिम्पस भी आ चुका है।
Image upload From X - सूर्या:- यह फिल्म मलयालम फिल्म जोसेफ का रीमेक है इसे पी पद्मकुमारम ने डायरेक्ट किया है, इसका 15 दिनों का शूट अभी बाकी है जो कि डेट्स मिलने पर पूरा हों जाएगा। इस फिल्म को भी 2026 से 2027 के बीच रिलीज कर सकते है।
- रामायण पार्ट 1:- इस फ़िल्म में सनी देओल भगवान हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं. यह फ़िल्म साल 2026 में अक्टूबर में रिलीज़ होगी। इस में सनी देओल कैमियो कर रहे है।
- रामायण पार्ट 2:- इस फ़िल्म में सनी देओल भगवान हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं. इन दोनों पार्ट का डायरेक्शन नितेश तिवारी कर रहे है। यह फ़िल्म साल 2027 में अक्टूबर में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सनी देओल भगवान हनुमान जी का, रणबीर भगवान राम का , साईं पल्लवी माता सीता और यश रावण का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है ।
Image upload From X - अनटाइटल फिल्म :- सनी देओल अब्बास मस्तान से अपनी अगली फिल्म पर बात हो चुकी है, इस फिल्म की ऑफिशियल न्यूज अभी आना बाकी है।
- OTT डेब्यू :– पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल एक्शन से भरपूर फीचर फिल्म के साथ नेटफ्लिक्स पर डेब्यू कर रहे हैं और इसका निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करेंगे। यह फिल्म 2007 में आई केविन बेकन की डेथ सेंटेंस पर आधारित है और इसे सुपर्ण वर्मा ने हिंदी में रूपांतरित किया है।
तो ये है सनी देओल की अपकमिंग फिल्में जो box Office पर गदर मचा देंगी। इसके अलावा ये खबर भी आई थी कि रामायण के बाद हनुमान पर भी एक Stand Alone फिल्म बनाई जाएगी और अनिल शर्मा ने भी वनवास के ट्रेलर लॉन्च में सनी देओल और नाना पाटेकर को लेकर एक फिल्म बनाने का वादा किया है। साथ ही वो अपने 2 और गदर 3 की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे है।