इस दिन आ रहा है, सनी देओल की इस बड़ी फिल्म का टीज़र !

इस दिन आ रहा है, सनी देओल की इस बड़ी फिल्म का टीज़र !

इस फिल्म का आ रहा है टीज़र !

गदर 2 के बाद सनी देओल के फैंस उनकी फिल्मो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में सनी देओल और उनकी फिल्म के मेकर्स भी अपने दर्शको का ख्याल रखते हुए सनी पाजी के फैंस को आज एक बड़ी अपडेट दे डाली, जिससे उनके फैंस बहुत ही उत्सुक है। मेकर्स ने आज अपनी फिल्म जाट के टीज़र रिलीज़ करने की घोसना की है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हलचल सी मच गयी है।

20241204_133052
फोटो सभार सनी देओल x पेज।

इस दिन और इस प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगा जाट फिल्म का टीज़र।

जैसा की आपको ज्ञात होगा की सनी देओल की फिल्म जाट की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही है। जिसका शेडूल लगभग पूरा होने वाला है, साथ ही फिल्म की लगातार अपडेट आती रही है जिससे फिल्म का हाइप भी खूब बना हुवा है। अब मेकर ने एक बड़ा कदम उठाया है , जो की इस दिन आ रहा है सनी देओल की बड़ी फिल्म का टीज़र, मेकर्स ने जाट के टीज़र को 5 दिसम्बर को पुष्पा 2 की प्रिंट के साथ जोड़ दिया है। जाट फिल्म के टीज़र को विश्वस्तर पर सिनेमा हॉल में 12500 स्क्रीन पर रिलीज़ किया जा रहा है। जिससे देश और विदेश में फिल्म का प्रमोशन भी हो जायेगा और फिल्म की हाइप भी अच्छी बन जाएगी जिसे आगामी दिनों में फिल्म को फायदा होगा।

20241204_170720
फोटो सभार सनी देओल x पेज।

इस दिन ऑनलाइन होगा जाट का टीज़र रिलीज़ !

जाट फिल्म के डायरेक्टर प्रोडूसर्स ने फिल्म के टीज़र को सिनेमा हॉल में रिलीज़ करने का फैसला लिया जो की 5 दिसंबर को पुष्पा 2 के साथ दिखाई देगा। अभी ऑनलाइन रिलीज़ करने पर कोई भी अपडेट नहीं आया है, जल्द ही इस पर अपडेट दिया जायेगा।

सनी देओल की आने वाली फिल्मे। …

सनी देओल की आने वाली फिल्मे जाट , लाहौर 1947, सूर्या ,सफर, रामायण भाग 2, बॉर्डर 2,बाप है। जो की साल 2025 से 2027 के बिच में रिलीज़ होगी।

Leave a Comment